लखीसराय35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर सरकार की पहली बोर्ड की बैठक 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल नौ एजेंडा तैयार किया गया है। नगर सरकार ने 13 जनवरी को शपथ लिया था। कार्यभार ग्रहण किया था। 17 दिन बाद बोर्ड की पहली बैठक होगी। मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने बताया कि वार्डों में जल निकासी, ईईएसएल कम्पनी द्वारा एकरारनामा पर कार्य नहीं करने पर एकरारनामा को रद्द करने, शहर में पेयजल के लिए समर्सिबल बोरिंग एवं छोटी पानी टंकी का निर्माण, शहर में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या व समाधान, प्रधानमंत्री आवास योजना के छूटे हुए लाभुकों की सूची, नप के पुराने व बेकार पड़े सामग्री की नीलामी, सभी 33 वार्डों में कार्यालय एवं वार्ड समिति का गठन, बड़े नाले समस्या पर चर्चा होगी।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide