- Hindi News
- Local
- Bihar
- Gaya
- Training To The Youth Of Three Naxalite Affected Districts From Tuesday, Training Will Continue For 28 Days
गयाएक घंटा पहले
एसएसबी 29 बटालियन नक्सल प्रभावित तीन जिलों के युवाओं को मंगलवार से इलेक्ट्रिक अप्लायंस और होम वायरिंग की बेसिक ट्रेनिंग देने जा रहा है। यह ट्रेनिंग आईटीआई केंदुई में दी जाएगी। आईटीआई के एक्सपर्ट ही ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग 28 दिनों की है। एसएसबी की ओर से ही ट्रेनिंग का सारा खर्च उठाया जा रहा है। ट्रेनिंग का उद्घाटन एसएसबी के डीआईजी करेंगे।
सेकेंड इंचार्ज टी राजेश पॉल ने बताया कि ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसमें 30 बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि नक्सल क्षेत्र में एसएसबी की छह कंपनियां तैनात हैं। इस ट्रेनिंग कैंप में गया, औरंगाबाद और रोहतास युवा जिनका गांव झारखंड के बॉर्डर से सटा है और पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है। उन्हें ही मौका दिया जा रहा है। हर एक कंपनी अफसर अपने कैंप क्षेत्र से पांच लड़कों के साथ कैंप में आएंगे। ट्रेनिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रैनिंग के दौरान लड़कों को रहने और खाने की भी व्यवस्था एसएसबी की ओर से की गई है।
उन्होंने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के साथ मुख्य धारा से जोड़ना है। ताकि वह अपने और परिवार के लिए रोजगार के जरिए पैसे कमाएं और घर की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ आईटीआई में 11 बजे किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एसएसबी नक्सल वाले क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर संभव मदद करती है। साथ ही इसके लिए पूरे वर्ष लगातार अभियान भी चलाती है। इससे युवा खुद का रोजगार भी खड़ा सकें। अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।