जमुईएक घंटा पहले
जमुई में चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठ चकाई गांव में हथियारबंद चोरों ने अनमोल टेलीकॉम मोबाइल दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लगभग 70 पीस एंड्राइड कीमती मोबाइल,15 हजार रूपय नगदी सहित आठ लाख रुपए का सामान चुरा लिया।
हेठ चकाई निवासी मो.हाफिज हेठ चकाई मोड़ पर मोबाइल का दुकान चलाता है। जो सोमवार की रात अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। जब वह मंगलवार की सुबह जब हाफिज दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा और शटर खुला हुआ है।उसके द्वारा हल्ला करने में स्थानीय लोग जुटे। इसके बाद जब पीड़ित दुकानदार द्वारा दुकान की जांच की तो दुकान से 15 हजार रूपय नगद, और लगभग 60 से 70 पीस कीमती मोबाइल चोरों की चुरा लिया गया।

चोरों की ओर से पहले दुकान के शटर का ताला तोड़ा गया उसके बाद रॉड से शटर का लॉक खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।चोरों द्वारा दिए गए चोरी की घटना का वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। तीनों चोरों हथियार से लैस और चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे।पीड़ित द्वारा चोरी की सूचना पाकर पहुंचे चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई मंटू सिंह,अशोक सिंह,सचित्तानंद सिंह चोरी की घटना का हर एक बिंदु पर गहन जांच में जुट गए है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला है। इसमें तीन चोर चोरी करते देखा गया है।जिसे पुलिस अपने स्तर से चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है। बता दें कि जनवरी माह में चकाई थाना क्षेत्र में तीन स्वर्ण व्यवसाई की दुकान का शटर काटकर पहले ही लाखों रुपए के जेवरात की चोरी हो चुकी है। वहीं अब मोबाइल दुकान में की गई चोरी के बाद से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है। हालाकि चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने बताया कि चोर की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।