- Hindi News
- Local
- Bihar
- Supaul
- Tricolor Hoisted In Corona free Environment After Two Years, Water Resources Minister Hoisted The Flag At Gandhi Maidan
सुपौलएक घंटा पहले
सुपौल में उत्साह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
आतंकी के घुसपैठ कि संभावना एवं खतरे को लेकर खुफ़िया विभाग ने अलर्ट जारी किया। खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चौकसी एवं सख़्ती बढ़ा दी। इधर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सूबे के जल संसाधन मंत्री जिला प्रभारी मंत्री संजय कुमार झा ने जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया एवं सलामी दी। जिले में अन्य सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और सलामी दी गई।
इस तरह जिले में दो वर्ष बाद कोरोना मुक्त माहौल में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो वर्ष बाद गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सरकारी एवं निजी की ओर से आकर्षण झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिले में बिहार के सीमावर्ती जिले सुपौल के इंडो नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट मिलते ही बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने हर आने- जाने वाले लोगों को विशेष रुप से चेकिंग कर गुजरने दे रहे है।

एसएसबी के 45 में बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राष्ट्र विरोधी ताकतों पर नजर रखने के लिए इंडो नेपाल ईलाके में एसएसबी के जवान न केवल चौकस है बल्कि पूरी तरह अलर्ट है। सीमा चौकी पर महिला बटालियन और जवानों द्वारा आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है। राहगीरों के सामान की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेकटर मशीन की मदद ली जा रही है। पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। वही भारतीय भूभाग में प्रवेश करने वाले नागरिक एसएसबी के चेक पोस्ट पर रुक कर अपना और सामान की तलाशी करा रहे हैं। एसएसबी के महिला बटालियन और पुरुष जवान के द्वारा सनम तलाशी के बाद ही जाने दिया जा रहा है।