सीतामढ़ी5 मिनट पहले
सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा 11 लाख 66 हजार 7सौ 50 जाली नोट बरामद किए गए हैं। उक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी वारिस मियां और दरभंगा जिला के जाले थाना के रेवढा निवासी नेयाज अहमद के रूप में कई गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि, बाइक सवार दो युवक जाली नोट लेकर खड़का से सीतामढ़ी शहर में जाने वाला है। जिस पर त्वरित करवाई करते हुए एसपी ने निर्देश पर नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी और जांच का आदेश दिया गया। जहां पुलिस ने नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर एवं हरिनगर मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। जहां एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति आ रहा था। दोनो युवक पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पुलिस बल के सहयोग से गाड़ी समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां बारी-बारी से दोनों युवकों की तलाशी ली। इस दौरान नेयाज अहमद प्लास्टिक के झोला में 1166750 (गयारह लाख छियासठ हजार सात सौ पचास) रुपये जो अखबार से ढका हुआ था और एक होण्डा कंपनी की बिना नम्बर की बाइक के साथ एक मोबाइल बरामद किया गया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिसिया पूछताछ के दौरान नेयाज ने बताया कि जाली नोट पश्चिम बंगाल के मालदह से छोटू नामक व्यक्ति से मंगवाया गया था। जिसे वसीर इस नोट को मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुवारी निवासी कन्हाई सिंह और सतार मिया को डिलेवर के लिए जा रहा था। सीतामढ़ी एसपी को द्वारा इस रैकेट में लगे अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहे है। वही दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।