बलुआ बाजारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- भीमपुर वार्ड 09 में फसल बर्बाद करने को लेकर थाने में की शिकायत
भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर वार्ड 09 में एक किसान ने लगभग दो बीघा खेत में लगी फसलों को काटकर बर्बाद करने को लेकर भीमपुर थाने में 7 नामजद एवं 50 अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज करवाया है। थाने में दिए आवेदन में भीमपुर वार्ड 09 निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वो अपने खेत पर फसल देखने पहुंचे तो देखा कि भीमपुर निवासी सुरेश सिंह,रामाधार सिंह,रामप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, चंदन कुमार, मंजू देवी, पूनम देवी एवं अज्ञात 50 की संख्या में महिला पुरुष उनके खेत में लगी मटर और सरसों के फसल को हसिया से काट कर बर्बाद कर रहा था। जब उन्होंने इस फसल बर्बाद करने को लेकर विरोध किया तो वो लोग उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि धुंध के कारण वो ओर लोग को पहचान नही पाए। वही फसल क्षति होने के कारण उनके सामने आर्थिक तंगी भी उत्पन्न हो गई। इधर, मामले को लेकर भीमपुर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।