जंदाहा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जंदाहा प्रखंड के उच्च विद्यालय रोहुआ के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र वैशाली के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद, 400 मीटर दौड़ एवं 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र वैशाली के जंदाहा प्रखंड के नेहरू युवा विकास समिति चकमहदीन के नेतृत्व में मुकुंदपुर भात, जंदाहा, लोमा एवं रोहुआ के बीच मैच खेला गया। जिसमें कबड्डी में लोमा वॉलीबॉल में मुकुंदपुर भात जीत दर्ज की।वही कबड्डी और वॉलीबॉल में जंदाहा उपविजेता रही। लंबी कूद में अनंत कुमार 100 मीटर बालिका दौड़ में रेखा कुमारी 400 मीटर दौड़ में रूपेश कुमार एवं बैडमिंटन में विजेता कनिषा एवं उपविजेता विशाल कुमार रहे।