समस्तीपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रखंड के आलमपुर कोदरिया के पहाड़पुर सीमा के समीप कापन स्थित शिव मंदिर परिसर से बुधवार को देवी-देवताओं के झांकी के साथ भोलेनाथ का शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड 6,वार्ड 9 का भ्रमण कराते हुए कापन चौक, तेरकुरबा होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा जहां पंडिताें के वैदिक उच्चारण के साथ रखा गया। चंदन कुमार ने बताया कि 26 की सुबह शिवलिंग स्थापित की जाएगी।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide