पटना25 मिनट पहले
पटना के फुलवारी शरीफ स्थित सुशील प्लाजा सिनेमा हॉल में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच “पठान” फिल्म का रिलीज कर दिया गया। फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुशील प्लाजा के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि पूर्व से ही भगवा रंग को लेकर यह फिल्म सुर्खियों में रही है।
कई जगहों पर इसे लेकर कुछ समाजसेवियों ने कुछ दृश्यों के लिए आपत्ति जताई थी। उन दृश्यों को सेंसर बोर्ड के द्वारा हटा दिया गया। रिलीज होने से पहले ही “पठान ” फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के द्वारा भगवा रंग के ड्रेस को लेकर इस पर शुरू नहीं विवाद उठी थी। हालांकि इस विवाद के बाद उन दृश्यों को फिल्म से हटा दिया गया। बुधवार को “पठान” फिल्म एक साथ रिलीज की गई।
इसको लेकर लोगों के बीच फिल्म देखने के लिए काफी उत्साह था। सुशील प्लाजा सिनेमा हॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि इसकी 3 दिनों की टिकट एडवांस में ही बुकिंग हो चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फिल्म रिलीज होने के बाद कुछ लोगों द्वारा फिल्म को लेकर कुछ बवाल किया जा सकता है। इसे लेकर उन्होंने सावधानी बरतते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी। बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच फुलवारी शरीफ के सुशील प्लाजा सिनेमा हॉल में इसका रिलीज कर दिया गया।