अरवल14 मिनट पहले
अरवल में DEO की हुई गिरफ्तारी।
पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ इश्क लड़ाना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भारी पड़ गया। पहली पत्नी को पति का दूसरी महिला के साथ प्यार करना रास नहीं आया। पति की आशिकी से तंग आकर पहली पत्नी ने उसे दूसरी महिला के संपर्क में रहने से मना कर दिया।
लेकिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नहीं माने तो पत्नी ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराई। न्यायालय से वारंट के बाद सोमवार की देर शाम सदर थाना की पुलिस ने जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा को उनके कार्यालय के समीप से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से उन पर वारंट निर्गत किया गया था। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर कार्यालय के समीप से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी DEO से हो रही पूछताछ
जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा की पत्नी पवन कुमारी द्वारा सीतामढ़ी कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इसमें प्रताड़ना और कई गंभीर आरोप उन पर लगाए गए थे। न्यायालय ने तत्काल वारंट जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार जिला शिक्षा अधिकारी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अपनी पत्नी को छोड़कर किसी और महिला के साथ अरवल पोस्टिंग के दौरान रह रहे थे। विरोध करने पर पहली पत्नी को प्रताड़ित करते हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर रही है। फिर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।