अरवल4 मिनट पहले
अरवल का आदर्श, बीपीएससी टॉप टेन लिस्ट में शामिल
अरवल जिले के कुर्था के रहने वाले अमर्त्य आदर्श ने दूसरी बार बीपीएससी में अपना परचम लहराया है।ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर अमर्त्य ने 66 बीपीएससी परीक्षा में सूबे में 10वाँ स्थान प्राप्त किया। इससे पहले वर्ष 2019 में 63 वीं संयुक्त परीक्षा में अमर्त्य आदर्श ने सफलता हासिल की। जिसके बाद उन्हें वाणिज्य कर विभाग में पदस्थापित किया गया। वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। इससे पहले 2008 में भारतीय वायु सेना में अपना योगदान दिया इसके बाद नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और फिर 2017 में बैंक में नौकरी करने लगे।
बैंक की नौकरी छोड़कर बीपीएससी की तैयारी में जुट गए और 2019 में ही 63 वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में अपना परचम लहराया और वित्त विभाग में कार्यरत हो गए।अमर्त्य की पढ़ाई लिखाई नक्सली क्षेत्र कुर्था में हुई। राम रतन हाई स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास किया और शहीद जगदेव स्मारक कॉलेज से इंटर पास की। इंटर पास करने के बाद में भारतीय सेना में नौकरी करने लगे लगभग 9 साल से अधिक तक भारतीय सेना में नौकरी की। अमर्त्य एक ग़रीब परिवार से आते हैं उनके पिताजी उमेश ठाकुर निजी विद्यालय में शिक्षक हैं वहीं उनकी माता सीता देवी गृहिणी है। इनके बड़े भाई यशवंत राकेश आईटीआई कॉलेज में सीनियर अनुदेशक हैं और उनके दूसरे भाई अमरेंद्र कुमार उर्फ आशुतोष कनीय अभियंता हैं। बीपीएससी में परचम लहराने के बाद अमर्त्य अब यूपीएससी को अपना लक्ष्य बनाया है। फिलहाल वे यूपीएससी में झंडा गाड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।
एक समय बारूद के ढेर पर टिका था कुर्था।
कुर्था उन इलाकों में शुमार हैं जहां से बड़े-बड़े नक्सली घटनाएं हुई। बारूद के ढेर पर टिके कुर्था के इलाके से सिविल सेवा से लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा में छात्र-छात्राएं चयनित हो रहे हैं जिससे अब इस नक्सल इलाके की प्रवेश बदल गई है। अमर्त्य आदर्श इन इलाकों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रहे हैं इनकी सफलता से लोग फूले नहीं समा रहे हैं। एक समय में लाल आतंक का सबसे सुरक्षित ठिकाना कुर्था का इलाका हुआ करता था लेकिन आज प्रवेश बदल गया और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हुई।