समस्तीपुर35 मिनट पहले
समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के जोरपुरा गांव के शिव मंदिर के निकट बाइक की ठोकर से दादा एवं पोता गंभीर रूप से घायल हो गए थे,इलाज के दौरान बालक की मौत। घटना की शोर सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी,स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दादा एवं पोता को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां पोता का हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया।

यहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात्रि बालक की मौत हो गई है, जबकि दादा का इलाज जारी है । घटना के संबंध में लोगों द्वारा बताया जाता है कि कल सोमवार दोपहर पटोरी की ओर से चलकर समस्तीपुर की ओर जाने के क्रम में बाइक सवार युवक ने एक साथ दो लोगों को ठोकर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । राम विनोद चौधरी नामक व्यक्ति अपने पोता को गोद में लेकर सड़क के किनारे खड़े थे इसी दौरान बाइक सवार युवक ने दोनों को ठोकर मारते हुए घटनास्थल से 50 मीटर आगे शिव मंदिर के ऊपर बाइक को चढ़ा दिया, और भागने का कोशिश किया।

लेकिन, ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया, पकड़ कर एक कमरे में बंद कर रखा था हालांकि स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना मिली मौके से ओपी अध्यक्ष पवन कुमार घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से बाइक सवार युवक को छूराकर थाने में बंद कर दी । मृतक का पहचान हलाई ओपी क्षेत्र के जोरपुरा गांव के रहने वाले विनीत चौधरी के 3 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया है ।
वहीं, घायल व्यक्ति का पहचान जोरपुरा गांव के रहने वाले राम विनोद चौधरी के रूप में किया गया है । उधर मौत के बाद हलइ ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है ।