बक्सर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नगर का कलेक्ट्रेट रोड जिले का सबसे वीआईपी सड़क कहलाता है, क्योंकि इस सड़क से होकर सभी वरीय अधिकारी से लेकर न्यायिक पदाधिकारियों का आना जाना होता है। इसका निर्माण वर्ष 2015 में हुआ था और सड़क के बीचों बीच स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया था। परंतु सड़क और बीच में बने डिवाइडर पिछले सात वर्षों में जगह जगह टूट गया था और सभी लाइट भी खराब हो गई थी इतना ही नहीं कई जगहों पर खंभे भी टूटकर बिखर गए थे ।
लेकिन अब पिछले एक हफ्ते से सड़क और डिवाइडर को मरम्मत करवाए जाने के साथ डिवाइडर पर लगे सभी लाइट को दुरुस्त करवा दिया गया। साथ ही जहां जहां खंभे टूटे थे बदल दिया गया। और प्रत्येक खंभों पर दूधिया रोशनी से चमकता लतर वाली लाइट भी लगा दिया गया है। जो रात को जलता है तो बहुत ही खूबसूरत लगता है।
वही इस खूबसूरत सा नजारा को देखकर जो लोग भी इधर से गुजरते है एक फोटो या सेल्फी जरूर क्लिक कर लेते है। वही शहर के लोग कहते है की जिला अब विकास की ओर अग्रसर है स्टेशन से रामरेखा घाट तक और कलेक्ट्रेट रोड की सड़क इसका एहसास दिलाता है। आगे आनेवाले दिनों में जब पीपी रोड भी बन जायेगा तो नजारा देखने लायक होगा।