बीहट2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साइकिल पे सन्डे का फाइल फोटो
अब साइकिल के सम्मान और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर साइकिल पे संडे के तहत भारत-नेपाल मैत्री यात्रा 29 जनवरी से की जाएगी। अनहद यात्रा पार्ट 3 के तहत इस वर्ष राष्ट्रकवि दिनकर ग्राम, सिमरिया बरौनी से बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बिनी, नेपाल की यात्रा आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा पूरी की जाएगी। 31 सदस्यीय दल 5 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करते हुए साइकिल को सम्मान, पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
विदित हो कि आकाश गंगा द्वारा विगत 29 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी आलोक में वर्ष 2014 से पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए ”साइकिल पे संडे” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
35 गांवों से होकर गुजरेंगी यात्रा
रास्ते में ठहराव के साथ-साथलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह-जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यात्रा की जानकारी देते हुए संयोजकडॉ कुन्दन कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को दिनकर ग्राम सिमरिया से यात्रा प्रारंभ कर बीहट, तेघड़ा, बछवाड़ा, शेरपुर, मोहद्दीनगर, महनार तक कि यात्रा प्रथम दिवस में पूरी करेगी। दूसरे दिन 30 जनवरी को महनार से हाजीपुर, सोनपुर ब्रिज, बकरपुर हाट, कुशवाहा चौक, पटना- परसा- सिवान हाइवे, सिताबगंज, पारसा फौजी, सोहों, अमनौर-तरैया में जाकर ठहरेगी।
जबकि 31 जनवरी को तरैया, बसाहा, सोनवर्षा, देवापुर, कोइनी, दानापुर, गोपालगंज सासमुसा में और 1 फरवरी को सासामुसा से तमकुही राज, पडरौना, नेबुआ नौरंगिया, भुजौली बाजार कुशीनगर पहुचेंगी। वहीं2 फरवरी को भुजौली बाजार से खड्डा, निचलौल, ठूठीबाड़ी, नौतनवां, सोनौली, लुंबिनि तक कि यात्रा होगी। कहा आगे संभावित यात्रा 3 से 5 फरवरी तक लुंबिनि से कुशीनगर की है।
यात्रा में ये लाेग हाे रहे शामिल
यात्रा में पत्रकार बिपिन राज, विनोद भारती, प्रशांत कुमार, अभियंता राजू कुमार, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, रामगोविंद, गोविंद, सन्तोष बादल, सोनू झा, नीतीश, राजा, चन्दन मिश्रा, अजीत, कुमार गौतम, राजू, राजेश कुमार, गौतम, शुभम कुमार, नीतीश, श्याम, कन्हैया, सत्यम, विकास, राहुल, विक्रम, अनुपमा सिंह और युक्तता रानी, शामिल हो रहे हैं।
साइकिल पे संडे ने रचे हैं कई कीर्तिमान
प्रत्येक रविवार को निकलने वाली साइकिल पे संडे द्वारा 12 जुलाई 2020 को 300 वें रविवार के तहत बीहट के 6500 घरों में एक साथ पौधा वितरण कर पौधा लगाया गया, जो कि अपने आप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2021 में आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में बीहट बरौनी के 75 स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान किया गया। जबकि वर्ष 2022 में 137 बीहट के सैन्य जवानों का सम्मान किया गया है।
इसी क्रम में अनहद यात्रा की शुरुआत की गई, जो वर्ष 2021 में दिनकर ग्राम सिमरिया से बापू धाम मोतिहारी तक, वर्ष 2022 में दिनकर ग्राम सिमरिया से बुद्धग्राम बोधगया तक की गयी थी। इस वर्ष अनहद यात्रा भाग 3 के तहत 29 जनवरी 2023 से 31 सदस्यों का जत्था राष्ट्रकवि दिनकर ग्राम सिमरिया से गौतमबुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनि नेपाल की लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। स्वच्छता के साथ शांति का संदेश लेकर भारत-नेपाल मैत्री यात्रा आयोजित है। यात्रा 29 जनवरी से प्रारंभ होकर 02 फरवरी को लुंबिनि नेपाल जाकर संपन्न होगी।