भोजपुर25 मिनट पहले
भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के कनकपुरी मोहल्ले में सोमवार की देर शाम एक दिन पूर्व मोबाइल को लेकर हुये विवाद में सगे भाइयों समेत पांच लोगों की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में गड़हनी थाना क्षेत्र के लसाढ़ी गांव निवासी चंदेश्वर यादव के तीन पुत्र प्रमोद यादव,सुबोध यादव गोलू यादव,गबुधन यादव एवं तेज बहादुर शामिल है। वह सभी वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में रहते हैं।
इधर, प्रमोद यादव ने बताया कि उनके छोटे भाई गोलू यादव का दोस्त रविवार की रात गुमटी की ओर से घर आ रहा था। तभी कुछ युवक उसे घेरकर उसका मोबाइल छिनने लगे। तभी वह उन्हें धक्का देकर उनके घर के पास आया और उनके छोटे भाई गोलू यादव को फोन कर कहा कि भाई घर से बाहर आओ कुछ लड़के मुझसे मोबाइल छीन रहे हैं। इसके बाद वह घर से बाहर आया। तभी उक्त युवक आए और उन दोनों की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि रविवार की रात बात खत्म हो गई थी।
सोमवार की देर शाम जब वह अपने खटाल पर काम कर रहे थे। तभी उक्त युवक अपने पचास अन्य लड़कों के साथ वहां आ धमके और सभी लोगों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।जो भी सामने या फिर बीच–बचाव करने आए सभी की उनलोगों के द्वारा पिटाई की गई।
इससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।घटना के बाद पीड़ित परिवार नवादा थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाई । जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।