सहरसा34 मिनट पहले
गंभीर हालत में चल रहा है घायलों का इलाज
सहरसा में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बीते एक जनवरी से लेकर अभी तक जिले में 5 हत्याएं, एक अपहरण और तीन गोली बारी की घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। हालांकि सहरसा पुलिस के द्वारा कुछ मामले का उद्भेदन भी किया गया है और आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे भेजा भी गया है, लेकिन अपराधी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं।
आंख को डैमेज कर निकली गोली
आज इसी कड़ी में अपराधियों ने सहरसा में तीन जगहों पर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया है।एक घटना सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा ठीकेदार सनोज यादव को कनपट्टी में गोली मारकर जख्मी कर दिया, जहां जख्मी युवक की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है और इलाज कर रहे डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थिति नाजुक है। गोली कनपट्टी में लगी है और आंख को डैमेज करके गोली बाहर निकल गयी है।अब भगवान पर ही भरोसा है वैसे हमलोग प्रयास कर रहे हैं जान बचाने की।
घायलों का जारी है इलाज
वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई में धनिकलाल यादव नामक सिपाही के पुत्र गुगु कुमार को अपराधियों ने 03 बजे रात के आसपास गोली मारी। जिनको की आनन फानन में निजी क्लिनिक में लाया गया और उनका अब तक इलाज जारी है। तीसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के रहमान चौक की बताई जा रही है जहां विस्वजीत कुमार नामक युवक को भी अपराधियों ने गोली मारी है। घायल विस्वजीत कुमार का भी ईलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।