- Hindi News
- Local
- Bihar
- Motihari
- International Mobile Thief Gang Exposed In Motihari, 6 Miscreants Including Three Nepalese Arrested With 26 Stolen Mobiles
मोतिहारी6 मिनट पहले
मोतिहारी पुलिस ने इंटरनेशनल मोबाइल चोर गिरोह का भंडा फोड़ किया है। चोरी के 26 मोबाइल के साथ तीन इंटरनेशनल सहित छह चोर को गिरफ्तार करते हुए चोर गैंग का खुलासा हुआ हैं। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पीसी के दौरान बताया कि विशेष अभियान के तहत रक्सौल एसडीपीओ चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी बीच भेलही ओपी क्षेत्र के जयमंगल पूर नहर पुल के पास वाहन जांच किया जा रहा था, इसी बीच एक स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई, जिसमें बैठे ड्राइवर सहित छह लोगो के पास से 26 मोबाइल मिला, जब सभी से एक-एक कर पूछताछ की गई तो सभी ने बताया की यह सारा मोबाइल चोरी का है। जो कि चोरी के मोबाइल को नेपाल बेचने के लिए जा रहा था।
वाल्मिकी नगर में माघ मेला से चोरी किया था
पुछताछ में बताया की सभी सभी बाल्मिकी नगर में लगे माघ मेला का आयोजन हुआ था, वही से सारा मोबाइल का चोरी किया था, जो लेकर रक्सौल के रास्ते नेपाल बेचने जा रहा था।, गिरफ्तार चोर में पश्चिमी चंपारण के गौनाहा थाना के आकाश कुमार राय, किशन कुमार, नेपाल के परसा जिला के बीरगंज थाना के रॉकी नट, नेपाल बारा जिला के रब्बू राय, बिरगंज थाना के प्रमोद कुमार राय, और स्कॉर्पियो चालक रक्सौल थाना क्षेत्र के ब्रजकिशोर राउत शामिल है। इस सफल उद्भेजद के लिए एसपी ने कहा की टीम में शामिल सभी सदस्य को पुरस्कृत किया जाएगा।