भागलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूर्णिया जिले के सिमरा निवासी सुनील राव की पत्नी रानी कुमारी तीन दिन बाद सकुशल घर वापस आ गई। वह नवगछिया में चक्कर आने की वजह से गलत ट्रेन में चढ़ गई थी। दिल्ली पहुंचने पर आरपीएफ के सिपाही ने उसको बताया कि वह गलत ट्रेन में बैठ गयी थी। इसके बाद महिला दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेन में बैठकर वापस आ गई। महिला का भाई राधे ने बताया कि आज सुबह 9 बजे महिला ने फोन कर बताया कि वह कुरसेला आ गयी है। उसके बाद परिजन जाकर उसको घर ले आए। बता दें कि दो अगस्त को महिला के पति ने जोगसर थाने में पत्नी के गायब होने संबंधी प्राथमिकी दर्ज करवाया था। गुरुवार को महिला के लौटने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। इसके बाद महिला को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। महिला रानी कुमारी ने बताया कि डॉक्टर से दिखाने के बाद वह काफी नर्वस हो गयी थी। क्योंकि डॉक्टर ने अॉपरेशन में बहुत खर्च होने की बात उससे कही थी। उसने बताया की वह पहले से ही दो बेटियों की शादी में काफी खर्च कर चुकी है। जमीन भी बिक गयी थी। ऊपर से इलाज का महंगा खर्च सुनकर वह घबरा गई थी। इसी उलझन में वह बेहोश हो गयी थी और जिसके कारण गलत ट्रेन में चढ़कर दिल्ली पहुंच गई।