पटना25 मिनट पहले
पटना सिटी के बड़ी पटन देवी मंदिर में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की धूम गुरुवार को देखने को मिला। पूरे मंदिर परिसर को तिरंगे रंग के कपड़े से भव्य रूप से सजावट की गई। मंदिर की सजावट ऐसी कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। मां शारदे की आराधना के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर परिसर के अंदर तक तिरंगे रंग से खूबसूरत और आकर्षण के रूप में मंदिर को लोगों के लिए सजावट की गई। सुबह से ही मां सरस्वती के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मंदिर के पुजारी महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि पिछले 2 वर्षों के कोरोना काल के बाद इस वर्ष मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भव्य तैयारियां की गई है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ एक ही दिन होने की वजह से लोगों में काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं।
शंखनाद और धार्मिक मंत्र उच्चारण के साथ गुरुवार की पहले सुबह से ही बड़ी पटन देवी मंदिर में मां शारदा भवानी की पूजा अर्चना का शुभारंभ मंदिर के पुजारी महंत विजय शंकर गिरने किया। ढोल, नगाड़ा, झांझ के साथ मंदिर परिसर ही नहीं आसपास के इलाका भी गुरुवार को भक्तिमय में डूब गया।