भागलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस-पब्लिक संवाद में मौजूद बबरगंज के थानाध्यक्ष व स्थानीय लोग।
एक तरफ पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ड्रग तस्करों के कारोबार का पर्दाफाश कर शहर के लोगों को नशे की चंगुल से बचाने की कवायद में जुटी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस-पब्लिक संवाद के जरिए पुलिस नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ लोगों को जागरूक भी कर रही है। रविवार को महेशपुर काली मंदिर के प्रांगण में बबरगंज थानाध्यक्ष ने नशा मुक्ति अभियान में शामिल होकर वहां मौजूद लोगों को नशे से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को पुलिस से साझा करने को प्रेरित किया।
ताकि समय रहते पुलिस ड्रग्स तस्कर व छोटे पैडलर को गिरफ्तार कर सकें। आम लोगों को सूचना देने के लिए थानाध्यक्ष ने संवाद के दौरान सभा में मौजूद सभी लोगों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। कार्यक्रम में दीप नारायण यादव, अजय साह, दिनेश मंडल, रामदेव साह, घनश्याम पाल, कैलाश पाल, रूबी देवी, पम्मी कुमारी, सुनील साह, गौरव गोस्वामी, कुन्दन यादव, दिलिप साह, संजय महतो, समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष शामिल मौजूद रहे।
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शाहबाज नगर, हुसैनपुर जैसे इलाके में पुलिस व पब्लिक समिति के लोगों के प्रयास से इन क्षेत्रों में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगी है। पुलिस अन्य इलाकों में भी इसी तरीके से आम लोगों के सहयोग से नशे के कारोबार को खत्म करने का प्रयास कर रही है।