पटना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बनवाने समेत परिवहन विभाग से जुड़े सभी काम अब एक ही जगह हाेंगे। फुलवारीशरीफ में करीब 164.31 करोड़ की लागत से करीब 85,793.36 वर्गमीटर में बने परिवहन भवन का अगले माह उद्घाटन होगा। परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसके लिए समय मांगा है। बिस्कोमान भवन में चलने वाले जिला परिवहन कार्यालय भी वहीं चला जाएगा। इस कार्यालय के लिए 6000 वर्गमीटर जगह दी गई है।
बांकीपुर बस स्टैंड को खाली कर परिवहन निगम द्वारा शहर में चलाई जाने वाले 150 से अधिक सिटी बसाें को वहीं शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, अंतर जिला वाली बसाें के लिए बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट करने के लिए जगह मांगी गई है।
20 फीसदी हाेगा हरित क्षेत्र
फुलवारी में बने परिवहन भवन परिसर में 20 फीसदी जमीन को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय भवन के साथ परिवहन निगम का क्षेत्रीय कार्यालय भी बनेगा। साथ ही निगम की केंद्रीय कर्मशाला, केंद्रीय भंडार व प्रतिष्ठान भी हाेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए डीलक्स शौचालय और फूड काउंटर्स सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।