पटनाएक घंटा पहले
पटना में भारी मात्रा में नकली दवाई बरामद
पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पहाड़ी पर एक घर में ड्रग विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में ड्रग्स विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने वहां से भारी मात्रा में कफ सिरप और नारकोटिक ड्रग्स बरामद किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जसवंत कुमार झा ने बताया कि वह छोटी पहाड़ी पर बुधवार को एक बिल जांच करने पहुंचे थे। इसी क्रम में पाया कि एक ऑटो से भारी मात्रा में दवा उतर रही है। जब वे पीछे पीछे गए तो बेसमेंट में 4 रूम बना था। चारों रूम में भारी मात्रा में कफ सिरप और नारकोटिक ड्रग्स भरा पड़ा था।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि यह सभी दवाइयां जिया इंटरप्राइजेज और धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के मालिक दिलीप पांडे की है। उन्होंने बताया कि यह सभी माल अवैध रूप से गोदाम में रखे गए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। जब सामानों के कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स विभाग की टीम पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी दवाइयां नकली है और कितने का अवैध दवा यहां भंडारण किया गया है।