मोतिहारी19 मिनट पहले
मोतिहारी के हेनरी बाजार के एक टेनास्पोर्ट में ड्रग इंस्पेक्टर और उत्पाद विभाग की टीम ने राज्य सरकार के निर्देश पर छापेमारी किया, इस दौरान ट्रांसपोर्ट के अलावा विभिन्न दवा दुकानों में ऐसी दवाओं के स्टॉक और बिक्री को खंगाला जा रहा है। जिसमे अल्कोहल की मात्रा होती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के नकछेद टोला स्थित एक गोदाम में ट्रग कंट्रोलर के साथ उत्पाद विभाग की टीम पहुंची। जहां बाहर से मंगायें गए दवाओं की मात्रा और प्रस्तुत किए गए कागजों की जांच की गई। जिसमें कुछ दवा दुकानों के मंगाए गए दवाओं की मात्रा बुकिंग में दिए गए जानकारी में काफी अंतर दिखा।
उत्पाद विभाग में मुख्य सचिव के निर्देश पर की जा रही छापेमारी
मोतिहारी ड्रग कंट्रोलर विकास शिरोमणी ने बताया कि उत्पाद विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी केके पाठक के निर्देश पर जांच किया जा रहा है। चीफ सेक्रटरी का निर्देश है कि जो भी नशा के रुप में इस्तेमाल होता है। उन सब दवाओं की जांच की जाए। चाहे वह गोदाम में हो या किसी मेडिकल स्टोर में हो अथवा किसी अन्य जगह पर हो। इसी आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है। जांच में मंगाये गए दवाओं की मात्रा और ट्रांसपोर्ट के कागज में काफी अंतर है। जिसकी जांच की जा रही है।
सुगौली के एक दवा दुकान का बिलटी चार मिला है जब एक कार्टून खोल कर देखा गया है तो उसमे कई दवाएं थी, जो बिलटी में नहीं लिखा गया है। इसलिए उस दुकान के नाम से चार कार्टून था जप्त कर लिया गया है। बाकी दुकानदार के आने के बाद खोला जायेगा। अगर दुकानदार में तरफ से बौध पेपर दिया जाता है तो ठीक है नहीं तो उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से दवा दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।