बेतिया31 मिनट पहले
पूर्व डिप्टी सीएम के शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारीमंत्री
बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार के दोपहर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। पश्चिम चंपारण के प्रभारी मंत्री ललित नारायण यादव ने डेढ़ दर्जन चिकित्सक को ड्यूटी से गायब पाया है।औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ललित नारायण यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं अस्पताल अधीक्षक को आज देर शाम तक रिपोर्ट देने को कहा गया है । वे लोग बताएंगे की जो डॉक्टर अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं थे उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है ।
मामला यह है कि कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री पश्चिम चंपारण के विकास कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उसी दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने मंत्री को बताया की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल मैं मरीजों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं आते हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री की शिकायत पर प्रभारी मंत्री बैठक से निकलते ही मेडिकल कॉलेज के लिए चल पड़े ।
उनके साथ एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार , जिलाधिकारी कुंदन कुमार , एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा , एसडीएम डॉ विनोद कुमार भी मौजूद थे । अधिकारी मंत्री को सब्जी मंडी के रास्ते लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए । वहां पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा की यह मेडिकल कॉलेज है । अस्पताल नहीं तब मंत्री ने कहा कि अस्पताल में चलिए । वहां पर मंत्री व अन्य नेता पहुंचे । मरीजों से जानकारी ली । कैजुअल्टी वार्ड में नए चादर बिछाए गए थे ।
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा गजब मिनटों में चादर बदल गए । तब एक चिकित्सक ने कहा कि यहां हमेशा इसी तरह की व्यवस्था होती है । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां की बेटी हूं । आप मुझे नहीं बताइए ,यहां की जनता मुझे बताती है कि जीएमसीएच में क्या हो रहा है । वरीय चिकित्सक नहीं रहते हैं । नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगती है तो वह संख्या से कम रहते हैं । हड्डी रोग विभाग में एक भी ऑपरेशन नहीं होता है । शौचालय में पानी की समस्या है। मरीज व उनके परिजन अस्पताल के बाहर से पीने का पानी लाते हैं ।