मुजफ्फरपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्सीलेंट अवार्ड लेते विवि केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर।
सी-डैक और एलपीए की ओर से मुंबई में आयाेजित काेल 2023 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बीआरए बिहार विवि केंद्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर चौधरी को एक्सेलेंट लाइब्रेरियन अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के पुस्तकालय विज्ञान विशेषज्ञों की उपस्थिति में उन्हें दिया गया।
डाॅ. चाैधरी पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव रह चुके हैं। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. रामकृष्ण ठाकुर, प्रो. वीरेन्द्र सिंह, प्रो. सीकेपी शाही, प्रो. अबुजर कमालुद्दीन, प्रो. शिवानन्द सिंह, प्रो. संजय कुमार, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. रामसागर सिंह, प्रो. सीपी शुक्ला, प्रो. कनुप्रिया, प्रो. ओपी रमण, प्रो. हरिशंकर भारती, प्रो. राजेश्वर सिंह संत, प्रो. ललन कुमार झा, प्रो. आरपी यादव ने बधाई दी है।