सीतामढ़ी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- इंडियन रेडक्रॉस की ओर से शुरू किया गया चलंत ब्लड बैंक
नगर के कॉलेज रोड स्थित इंडियन रेडक्रॉस ब्लड बैंक के परिसर में चलंत ब्लड बैंक एसी बस का उद़घाटन डीडीसी विनय कुमार ने किया। चेयरमैन डॉ. महावीर ठाकुर, उप चेयरमैन अभय प्रसाद, सचिव संजीव कुमार, डॉ. दीपक चौधरी, राजेश कुमार सुन्दरका, राजेन्द्र कुमार, आलोक कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित कुमार, अमित साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उदघाटनकर्ता डीडीसी विनय कुमार ने सीतामढ़ी रेडक्रॉस की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीतामढ़ी रेडक्रॉस ने बिहार में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। जहां तक संभव होगा, रेडक्रॉस के उद्देश्यों की पूर्ति में सहयोग करेंगे। इंटरनेशनल रेडक्रॉस फेडरेशन द्वारा प्रदत्त चलंत ब्लड बैंक एसी बस रेडक्रॉस के नेशनल हेडक्वार्टर, नई दिल्ली द्वारा बिहार में सीतामढ़ी के अलावा वैसी अन्य दो शाखाओं भोजपुर व समस्तीपुर को प्रदान किया गया है।