मानपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बुनियादगंज थाना अंतर्गत मानपुर टेऊसा मार्ग स्थित खंजाहापुर में देर रात चार की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने इंटेरियर डेकोरेटर के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
घटना मंगलवार देर रात की है। सीसीटीवी में भी यह घटना कैद हुई है। खास बात यह रही की अपराधियों ने स्टील के दरवाजे में लगे कब्जा को काट कर घटना को अंजाम दिया और जाते जाते बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरे दिशा में घूमा दिया, ताकि उसके भागने की दिशा की जानकारी नहीं हो सके।
पीड़ित खंजाहापुर निवासी संजय वर्मा द्वारा मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में की। पीड़ित ने बताया कि अपराधियों द्वारा गोदाम में रखा नकद 50 हजार सहित वाईफाई की मशीन और मकान के आंतरिक साज सज्जा के समान लेकर भाग निकला।