बोधगया44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रविवार की रात आईआईएम बोधगया कैंपस डीजे रवीश, एवी जैकर की धुनों पर झूमता रहा। डीजे रवीश देश के बेहतरीन डीजे में से एक हैं, जिन्होंने दुबई, दोहा, सिंगापुर, इस्तांबुल, काठमांडू समेत दुनियाभर के 40 से ज्यादा शहरों में परफॉर्म किया है। यह आयोजन आईआईएम बोधगया ने अपना वार्षिक उत्सव ऐलिगान्ते 6.0 के तहत किया था। इसी क्रम में बॉलीवुड सिंगर अमी मिश्रा ने कंपकंपाती ठंड को चीरते हुए परिसर की भीड़ के दिलांे को जोश की आग से तपिश पैदा किया। वह मंडला, मध्य प्रदेश के एक गायक-गीतकार और पार्श्व गायक हैं।
उन्होंने फिल्म हमारी अधूरी कहानी के गाने हंसी जैसे कई हिट बॉलीवुड गानों को गाया। बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ वे इंदौर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए करने के बाद स्वतंत्र संगीत बनने में भी लगे हुए हैं। यह उत्सव 20 से 22 जनवरी 2023 तक हुआ और देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से उत्साही छात्रों की भागीदारी के साथ खेल, प्रबंधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों में 25 से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी की।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बोधगया, एनआईएफटी कोलकाता सहित कुछ संस्थानों ने हिस्सा लिया।