गोपालगंज7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विशंभरपुर थाना परिसर में महावीरी अखाड़ा और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह के द्वारा की गई। बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्योहारों में थाना वासियों से भरपूर सहयोग मिला है। इस बार भी हम यही आशा करते हैं कि पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण मनाया जाए। उल्लंघन करने वालों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष के द्वारा अफवाहों से दूर रहने की अपील किया गया। सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहने की बात की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले की साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है। शांति व्यवस्था बहाल करना हमारा लक्ष्य है।