बेगूसराय3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन को देखते लोग ।
सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा यहां प्रत्येक दिन औसतन 2000 मरीजों एवं आम लोगों को यहां की व्यवस्थागत एवं विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव को लेकर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन लगाया है। इसको लेकर सदर अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग में रूम नंबर 13 के समीप एक बड़ा सा स्क्रीन लगाया गया है। वही दूसरा पुरानी बिल्डिंग के प्रवेश द्वार के अंदर के भाग में लगाया गया है, जिससे कि यहां आने जाने वाले लोगों को सदर अस्पताल में किस दिन किस चिकित्सक की ड्यूटी है, इसकी जानकारी मिल सके।
मालूम हो कि सदर अस्पताल में बेगूसराय के दूरदराज इलाकों से आने वाले लोगों की संख्या काफी रहती है। इसके अलावा खगडिया, रोसड़ा, समस्तीपुर, लखीसराय एवं मोकामा सहित अन्य जिला से भी काफी संख्या में लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में लोगों को भटकना नहीं पड़े और उन्हें महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा यह पहल किया गया है।
इस अत्याधुनिक सूचना तंत्र के माध्यम से प्रशासन द्वारा यहां आने वाले लोगों को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचने और उसके लक्षण मिलने पर चिकित्सकों से संपर्क किए जाने को लेकर भी जानकारी उपलब्ध की जा रही है। इसमें से प्रमुख रूप से कैंसर, यक्ष्मा, कुपोषण सहित अन्य बीमारियों से बचने के उपाय सावधानी लक्षण सहित अन्य जानकारी दी जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकार की विभिन्न योजनाओं के अलावे नियमित टीकाकरण, स्वच्छता, साफ सफाई सहित अन्य तरह की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
पुरानी बिल्डिंग टूटने से कई तरह की नई अस्थाई व्यवस्था बनाई गई। मालूम हो कि सदर अस्पताल में पूर्व से बने यक्ष्मा केंद्र, टीकाकरण केंद्र, निबंधन काउंटर सहित अन्य पुरानी बिल्डिंगों को तोड़ दिए जाने की वजह से यहां पहली -पहली बार आने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जब तक नई भवन बनकर तैयार नहीं हो जाती है। अब तक के लिए सदर अस्पताल प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर कोरोना टीकाकरण के लिए बंद पड़े एएनएम कॉलेज परिसर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जो पहले मुख्य गेट के पास ही था और अब वह एक कोने में हो गया है।
वही यक्ष्मा केंद्र सदर अस्पताल के मध्य में काफी आकर्षक तरीके से बना हुआ था, जो अब एसएनसीयू के पीछे ऊपरी मंजिल पर तत्काल बनाया गया है। इतना ही नहीं मुख्य द्वार से सटे निबंधन काउंटर को एसएनसीयू एवं नई बिल्डिंग के बीच व्यवस्थित किया गया है। इसके साथ ही नई बिल्डिंग के प्रवेश द्वार के समीप आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए एक काउंटर बनाया गया है।