अररिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एलएईओ टेंडर में भाग लेने वाले नो रिकार्ड फाउंड वाले संवेदक चोरी छिपे अपना टीडी निकलवा रहे हैं। एक संवेदक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इतने कार्यालय के ही कुछ कर्मी भीतर ही भीतर मदद कर रहे हैं। जब टीडी कार्यालय में टेंडर कागजात के साथ जमा है, तो उसे बाहर क्यों और कैसे किसके आदेश से निकाला जा रहा है। यहा बता दें कि अब 53 फोर्थ ग्रेड के संवेदको का लाइसेंस फर्जी मिलने पर अररिया नगर परिषद के टेंडर 02/22-23 को लेकर भी सवाल खड़ा हो गया है।इससे पहले भी फर्जीवाड़े की लिस्ट में शामिल कई संवेदको ने तत्कालीन ईओ के समय मे निकाले गए टेंडर का काम किया। वर्तमान में तो नप ईओ के द्वारा कितनो को वर्क ऑर्डर तक दे दिया गया है।यही नहीं कुछ ने तो नप कार्यालय में अग्रीमेंट तक किया है। सभी सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाना लाजमी है। बिना कागजातों के सत्यापन के वर्क आर्डर दिया जाना नियम के विपरीत प्रतीत होता है।यही नहीं उनलोगों ने करोड़ों के भुगतान भी कार्यालय से लिये।अब वैसे संवेदको पर नप प्रशासन,एलएईओ की ओर से क्या होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।