दरभंगाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सदर थाना के द्वारा पुलिस ने 5 जनवरी को एनएच पर हुए पान मसाला से लदे ट्रक लूटकांड का उदभेदन किया। जिसको लेकर सोमवार को एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पान मसाला ट्रक लूट मामले में ट्रक सहित आधा से ज्यादा सामग्री की बरामदगी कर लिया गया है। जिसमें में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। एसएसपी ने बताया कि गत 5 जनवरी को सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत रानीपुर पेट्रोल पंप के निकट लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना की शिकायत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के अकराबाद थाना क्षेत्र के बमनोई गांव निवासी स्व. बांकेलाल के पुत्र कालीचरण ने सदर थाना ने 8 जनवरी को इसकी शिकायत दर्ज करवायी थी। जिसमें कांड संख्या 16/23 दर्ज होने के बाद एसएसपी ने सिटी एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। साथ ही टेक्निकल सेल की मदद ली गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के क्षेत्र के जलालुद्दीन पूरा निवासी मो शौकीन का पुत्र ताहिर अली एवं मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मद माई स्थान मोहल्ला के निवासी स्व. राजकुमार साह का पुत्र रोहित कुमार को पकड़ा है।