दरभंगाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रखंड के अनार गांव में शुक्रवार की रात में गरीबों ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर झोपड़ी नुमा घर गाड़कर वर्षों से भू माफियाओं के द्वारा कब्जे की जमीन में हो रही साजिश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। भाकपा माले गरीबों के आंदोलन का स्वागत करते हुए गरीबों के हिम्मत को सलाम करती है। उक्त बातें खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि अनार के महादलित पिछड़े वर्ग के लोग पिछले 4 साल से गरीब खाली पड़े अनुपस्थित जमींदार के खिलाफ जमीन अधिकार के लिए लड़ रहे थे। कई बार उक्त खाली पड़ी जमीन पर बसने के लिए अंचल अधिकारी को आवेदन भी दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। वहीं, कहा गया था कि गरीबों को जमीन खरीद कर दिया जाएगा। गरीब मजबूर वीरान पड़े सैकड़ों एकड़ जमीन पर खूंटा-खूंटी गाड़कर झोपड़ी खड़ा कर यह साबित कर दिया है कि जनता से बड़ा कोई नहीं है।