समस्तीपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रखंड के रायपुर बुजुर्ग हाट स्थित निकट राजा सलेश स्थान के नजदीक आगामी 26 जनवरी से शुरू होने वाले 11 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस यज्ञ के अवसर पर आयोजित मेला में मौत का कुआं, टावर झूला,ब्रेक डांस, नाव झूला, ड्रेगन झूला,मिक्की माउस, जंपिंग झूला तथा बच्चों के लिए घोड़ा झूला,मारुति झूला आदि की व्यवस्था की गई है। झूला के व्यवस्थापक ने कहा कि झूला तैयार हो चुका है। महायज्ञ के उद्घाटन होना है। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हरेराम सहनी, छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार,राजद जिला महासचिव मुकेश झा, डॉ.अमरेश कुमार,गनौर साह, अनिल साह,विकास गिरि, हरेराम गिरि आदि ने झूला का जायजा लिया तथा कमेटी के सदस्यों से सुरक्षित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया।