अररियाएक घंटा पहले
अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कालबलुआ के समीप सोमवार की देर संध्या बाइक से असंतुलित होकर गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में रेफरल अस्पताल रानीगंज ले जाया गया।
यहां चिकित्सक के द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही मृत महिला कटिहार जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र के डुमरा वार्ड संख्या 2 निवासी खंतर महलदार की 45 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मृत महिला के परिजनों को दी गई।
सूचना मिलते ही सदर अस्पताल अररिया पहुंचे मृत महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत महिला के परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर शाम महिला अपने छोटे पुत्र के साथ अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हांसा कमलपुर अपने बड़े पुत्र के ससुराल जा रही थी। इसी दौरान रानिगंज थान क्षेत्र के कालबलुआ के समीप महिला को नींद आ जाने के कारण बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़ी।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में रेफरल अस्पताल रानीगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। जहां सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।