मधुबनी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कमला नदी में अवैध बालू खनन करते दो जेसीबी को माइनिंग अफसर प्रिया दीपिका ने रंगेहाथों पकड़ा। सूचना पर जेसीबी मालिक कुछ समर्थकों के साथ खनन स्थल पर पहुंचे और खनन पदाधिकारी का विरोध करते हुए जेसीबी अपने साथ लेते चले गए। माइनिंग अफसर प्रिया दीपिका ने भैरवस्थान थाने में जेसीबी मालिक व उसके दोनों चालक के खिलाफ अवैध खनन करने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide