- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- 6.5 Km Long Park To Be Built Between JP Ganga Path And Ashok Rajpath, One Lakh People Will Visit Together
पटना3 घंटे पहलेलेखक: ब्रज किशोर दूबे
- कॉपी लिंक

पटना में गंगा किनारे राज्य का सबसे लंबा पार्क बनेगा। इसकी डीपीआर बनाने का काम पथ निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। इसके लिए देशभर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। वरीय अधिकारियों के मुताबिक, जेपी गंगा पथ से अशोक राजपथ के बीच 6.5 किमी लंबे क्षेत्र को ग्रीन कॉरिडोर में विकसित करने की योजना बनाई गई है। यह दीघा गोलंबर से पटना कलेक्ट्रेट के बीच का हिस्सा होगा। इसमें प्रतिदिन एक लाख लोग सैर कर सकेंगे। कुर्जी से लेकर कलेक्ट्रेट तक गंगा चैनल को वाटर बॉडीज के रूप में विकसित किया जाएगा। लोग एक साथ ग्रीन कॉरिडोर में वाटर बॉडीज का आनंद ले सकेंगे।
जगह-जगह पार्किंग की हाेगी व्यवस्था
छठ महापर्व के दौरान गंगा किनारे लाखों लोग पहुंचते हैं। बाढ़ समाप्त होने के कुछ ही दिन बाद छठ महापर्व होने के कारण आने वाले लोगों के गाड़ियों की पार्किंग करने में परेशानी होती है। इसको ध्यान में रखकर जगह-जगह पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा। ग्रीन कॉरिडोर से जेपी गंगा पथ से जोड़ने के लिए जगह-जगह संपर्क सड़क भी बनेगा।