मैनाटांड़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मैनाटांड़ प्रखंड चिमनी संघ की बैठक सिंहासनी स्थित सूर्य प्रसाद के चिमनी परिसर में चिमनी ऑनरों के साथ हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित चिमनी के आनर शामिल रहे। बैठक में एक स्वर से जीएसटी का विरोध किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सरकार के द्वारा ईंट व्यवसाय पर लगाए गए जीएसटी को जल्द वापस नहीं लेती है तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।। पूर्व से ही ईंट व्यवसाय घाटे में चल रहा है। जीएसटी लागू हो जाने से ईंट और महंगा हो जायेगा। सरकार इस काले कानून को जल्द वापस करे। अगामी तीस अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर संघ की एकजुटता पर बल दिया गया। बैठक में चिमनी जिलासंघ अध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, शंभूशरण पांडेय, विजय कुमार पाण्डेय, सूर्य प्रसाद, संजय गुप्ता, पवन कुमार, प्रफुल अंसारी, जयप्रकाश साह, रामदेव भगत आदि चिमनी आॅनर शामिल रहे।