मोतिहारी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बिजली बकाया का मैसेज भेज लोगों से कर रहे हैं ठगी
साइबर फ्रॉडों ने ठगी का नया तरीका शुरु किया है। लोगों को अंजान मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर बिजली भुगतान बकाया बता रहे हैं। साथ ही देर रात तक घरों व प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज रहे है। इसके अलावा वे लोगों को मैसेज भेजकर मोबाइल पर बात करने के लिए नंबर उपलब्ध कराते हैं। उक्त मोबाइल पर बात करने के दौरान वे लोगों के खाते की जानकारी लेकर उसके खाता से रकम उड़ा लेते हैं। हाल ही में शहर के कई बड़े कारोबारी व आम लोगों को भी इस प्रकार का मैसेज आया है। वहीं जिला पुलिस ने भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि बिजली कटने के नाम पर मिलने वाले मैसेज से सावधान रहें। वरना साइबर फ्रॉड आपका बैंक एकाउंट खाली कर सकते हैं उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी द्वारा बिजली बिल बकाया से संबंधित एसएमएस व ह्ाटसअप भेजे जा रहे हैं। जिसमे वे लोगों को बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने की धमकी देते हैं। मोबाइल नंबर भेजकर उन्हें संपर्क करने को कहा जाता है। लेकिन इस प्रकार के किसी मैसेज से डरने की जरुरत नहीं है।