औरंगाबाद सदर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को 27 मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार नौकरी का लाभ दिया गया। जिसमें 23 विद्यालय सहायक के पद तथा 04 विद्यालय परिचारी पद पर बहाल किया गया।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशानुसार विद्यालयों के मृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ दिया गया। रिक्ति के आलोक में चयनित कुल 27 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण जिला परिषद सभागार में किया गया।
जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई के अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी, जिला परिषद औरंगाबाद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, जिला पार्षद सह सदस्य विजन्ती देवी तथा सदस्य सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र का वितरण किया। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।