- Hindi News
- Local
- Bihar
- Aurangabad
- ,Aurangabad’s 14 Medals In Athletics Open State Level Competition, 6 Players Of The District Won Gold, 4 Won Silver And Four Won Bronze.
औरंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पटना के कंकड़बाग में आयोजित एथेलेटिक्स ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 14 खिलाड़ियों ने मेडल जीता। पूरे बिहार में खिलाड़ियों ने पांचवां स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से जिले के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। खिलाड़ियों को सभी ने बधाई दिया। वहीं डीएम सौरभ जोरवाल ने भी इस सफलता के खिलाड़ियों को बधाई दिया और आगे और बेहतर करने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया।
बताते चलें कि पटना के कंकड़बाग में एथेलेटिक्स ओपन राज्यस्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुरूआत 29 जुलाई को हुई थी। जो 31 जुलाई तक चली। इस प्रतियोगिता में जिले के 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें 14 ने मेडल जीता। सफल खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षक रवि शंकर कुमार, कुश्ती संघ सचिव उदय कुमार तिवारी व जिला खेल पदाधिकारी अमृत कुमार ओझा, एथेलेटिक्स संघ के सचिव राकेश कुमार राय ने बधाई दिया।
इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सन्नी कुमार, सन्नी राज, अमीत कुमार, पवन कुमार, काजल कुमार, प्रियांशु कुमार ने जीता। जबकि तन्नू कुमारी, अनुपम कुमारी, पवन कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। तन्नू ने दो सिल्वर मेडल जीती। वहीं ब्रॉन्ज मेडल सननी कुमार, सोनम कुमार, विश्वजीत सिंह व प्रियांशु कुमार ने जीता।