गया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित होंगे गया एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा
गणत्रंत दिवस के मौके पर बिहार सहित राज्यों के कई पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। इसको लेकर लिस्ट जारी कर दिया गया है।वहीं राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले बिहार के दो अधिकारी हैं। इनमें गया के नीमचक बथानी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विनय कुमार शर्मा को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त करने को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती ने उन्हें अग्रिम बधाई दी है। साथ ही साथ सभी पुरस्कार के लिए चयनित पुलिसकर्मियों भी बधाई दी है।
668 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
आपको बता दे कि बिहार से जहां राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए दो पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है। एक गया से तो दूसरा बेतिया के पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे।बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर से कुल 668 पुलिस कर्मियों को ये सम्मान दिया जाएगा, जिनमें बिहार के 19 पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।