मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बर्न वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे डॉ. बीएस झा और डॉ. रविकांत।
टाटा मेमोरियल की तरफ से एसकेएमसीएच परिसर में स्थित बर्न वार्ड को तोड़कर फिर से बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां स्नानागार, मरीजों के परिजनों के लिए प्रतीक्षालय और खाना बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपने एमपी फंड से टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के विकास कार्य के लिए लगभग 2 करोड़ की राशि प्रदान की थी।
जिसे होमी भाभा कैंसर अस्पताल सह अनुसंधान केंद्र प्रभारी डॉ. रविकांत ने एसकेएमसीएच के विकास कार्य के लिए दे दिया। मंगलवार को डॉ. रविकांत ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएस झा के साथ बैठक की। इसके साथ ही स्थल का भ्रमण भी किया। हाल ही में पुरुष बर्न वार्ड की मरम्मत का कार्य करवाया गया है। वहीं, पूरी तरह जर्जर हो चुकी महिला बर्न वार्ड को तोड़ दो मंजिला बर्न वार्ड का निर्माण करवाया जाएगा।