- Hindi News
- Local
- Bihar
- Jamui
- Rape Of A Woman In Jamui, She Said – Even The Husband Did Not Save Her, Said… What Happened, He Is Only A Friend
जमुई25 मिनट पहले
जमुई में पति के सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़िता ने मंगलवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी कोई और नहीं पति और उसका दोस्त है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह छह महीना पहले प्रेम प्रसंग में एक युवक के साथ मंदिर में शादी की थी। युवक बोकारो सेल में नौकरी करता है।
वह दोनों एक साथ बोकारो में ही रह रहे थे। शनिवार को दोनों बोकारो से जमुई आए थे और एक किराए के मकान में थे। देर रात उनके पति के दोस्त सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी रमन सिन्हा भी आया। फिर पति के साथ मिलकर शराब पीने लगा। देर रात अचानक रमन सिन्हा के द्वारा उनका हाथ पकड़ लिया गया।
पति ने भी साथ नहीं दिया, दोस्त के साथ रेप किया
जब पीड़िता ने यह बात अपने पति को कही…तो उसका जवाब आया कि क्या हो गया, मेरा दोस्त ही तो है। कुछ घट थोड़े न जाएगा। जब उसने इसका विरोध किया तो रमन सिन्हा के द्वारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सिन्हा और उनके पति दोनों ने दुष्कर्म किया गया है।
परिवार वालों ने भी समझौता करने की बात कही
पीड़िता ने बताया कि रविवार की सुबह जब घटना की जानकारी वह अपने पति के परिवार वालों को दी तो उनके परिवार वालों के द्वारा केस करने से मना कर दिया गया। फिर समझौता की बात कही। रविवार की शाम उनके पति के भाई और भाभी समझौता के लिए आए लेकिन उन लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने लगे। साथ ही गला दबाकर जान मारने की कोशिश करने लगे।
इसके बाद पीड़िता सोमवार की शाम टाउन थाना में आवेदन देने पहुंची थी, लेकिन टाउन थाना की पुलिस के द्वारा उन्हें महिला थाना जाकर आवेदन देने की बात कही गई। इसके बाद महिला थानाध्यक्ष के छुट्टी पर रहने की वजह से वह मंगलवार को महिला थाना में आवेदन देकर सभी आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
हालांकि महिला थानाध्यक्ष ममता गिरी ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कराई जाएगी। मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।