सीतामढ़ी35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें उपस्थित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नये मतदाता एवं 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का अभिभाषण भी सुनाया गया। कार्यक्रम में जीवंत लोकतंत्र के लिए मतदान उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान एक अनूठा अनुभव है। सभी को इसमें भाग लेना चाहिए। निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी आदि मौजूद थे।