औरंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नक्सलियों द्वारा एक बार फिर जवानों को नुकसान पहुंचाने की योजना बनायी जा रही थी। हालांकि नक्सलियों के इस नापाक मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया। लगातार तीन दिनों तक जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा विस्फोटक जवानों ने बरामद किया है। हालांकि नक्सली फरार हो गए। इसका खुलासा बुधवार को एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने प्रेस वार्ता के दौरान की।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से 24 जनवरी तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। हालांकि नक्सली फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि मामले में मदनपुर थाना में कांड संख्या 44/23 दर्ज की गई है। जिसमें कुल आठ नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सटीक सूचना पर जवानों ने जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन
नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाने की सूचना जैसे ही वरीय अधिकारियों को मिली तो एसपी, सीआरपीएफ व कोबरा के समादेष्टा द्वारा तत्काल टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश जवानों को दिया गया।
जिसके बाद औरंगाबाद एएसपी मुकेश कुमार व गया एएसपी मुकेश कुमार सेवरिया के नेतृत्व में जवानों मदनपुर थाना के पचरूखिया, सिमरियादह, लड़ईया पहाड़, बसडीह, शिकारी कुआं, मुर्गीडीह, बनरवा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। लगातार तीन दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन में 3 वॉकी-टॉकी, 8 मोबाइल फोन, एक यूबीजीएल, आईईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।