छपराएक घंटा पहले
छपरा जंक्शन पर सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा अलर्ट की सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया। घण्टो तक स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा जांच पड़ताल करता देख सभी लोग आश्चर्यचकित रहे। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा दिए गए सूचना के अनुसार छपरा जंक्शन हाई अलर्ट के सूची में है। जिसको लेकर सभी तरह के सुरक्षा से जुड़ी तैयारी कर ली गई है।
गणतंत्र दिवस के मैदे नजर देश के सभी सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर संदेहास्पद गतिविधियों पर विशेष नजर रखा जा रहा है। रेलवे के सेंट्रल टीम द्वारा छपरा जा जंक्सन को अभी अति संवेदनशील के सूची में रखा गया है। जिसको लेकर सभी तरह के हालात के तैयार रहते हुए सुरक्षा दृष्टिकोण से सजग और सतर्क रहने का आदेश मिला है।
छपरा जंक्शन पर एक साथ सैकड़ो के संख्या में पुलिसकर्मियों को देख सहसा लोग ठहम जा रहे थे। बुधवार के दोपहर बाद 3 घंटे तक स्टेशन पर सघन तलाशी ली गई। इस दौरान जीआरपी, आपीएफ के जवान सहित स्वान दस्ता और जिला पुलिस बल के QRT के जवान मौजूद रहे। स्टेशन के अलग अलग सभी प्लेटफॉर्म और ट्रेन में जांच किया गया। जांच कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा माइकिंग करते हुए यात्रियो को लावारिस और संदेहास्पद बस्तुओ की जानकारी होते हुए ही। नजदीकी सरकारी कार्यालय सहित आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को सूचना देने का अपील किया गया।
सघन छापेमारी के दौरान मीडिया से बात करते हुए आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे के सेंट्रल बोर्ड द्वारा छपरा जंक्शन को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके मद्देनजर स्टेशन के प्लेटफार्म सहित परिसर में सभी जगहों पर सघन जांच और तलाशी का अभियान चलाया गया।
इस दौरान प्रत्येक बस्तुओ को स्निफर डॉग के माध्यम से तलाशी ली गई।गणतंत्र दिवस के मैदे नजर स्टेशन को अलर्ट मूड पर रखा गया है। सभी एग्जिट और इंट्री पॉइंट पर जवान की मौजदगी रहेगा। सादे ड्रेस में भी जवान पूरे स्टेशन का निरीक्षण करते रहने ताकि अवांछित और संदेहास्पद वस्तुओं तह व्यक्तियों पर नजर रखा जा सके।