पटना24 मिनट पहले
देश भर में आज गणतंत्र दिवस के साथ-साथ सरस्वती पूजा में मनाया जा रहा है। पटना के चौक-चौराहे पर बने पंडालों में सरस्वती माता की मूर्ति की पूजा अर्चना हो रही है। इसके लिए पटना प्रशासन ने 33 संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के जवानों की तैनाती भी की है।
चूंकि इस बार गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक ही दिन मनाया जा रहा है तो जिले में सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। सरस्वती माता के पंडालों में बच्चे से बड़े पूजा में लगे हुए हैं। बच्चों के साथ बड़ों ने भी भक्तिमय माहौल में मां शारदे को नमन किया और मां के दर्शन किए।

पटेल छात्रावास में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पटना यूनिवर्सिटी छात्रावास में सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके अलावा पटना के स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट में भी सरस्वती माता की मूर्ति को स्थापित कर वसंत पंचमी मनाया जा रहा है। जिसके लिए पटना के महत्वपूर्ण स्थानों पर क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गई। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रंगोली बनाती युवती।
निजी नाव के परिचालन पर रोक
इसके साथ ही गंगा में मूर्ति विसर्जन ना हो इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडली खांडेकर ने गंगा नदी में 26 से 28 जनवरी तक निजी नाव के परिचालन पर रोक लगा दिया है। पटना में बने सभी थानाध्यक्षों को सरस्वती पूजा के पंडाल का लाइसेंस जारी करने का निर्देश दिया गया है। सरस्वती माता की मूर्ति का विसर्जन यात्रा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगा। मूर्ति विसर्जन के लिए 10 अस्थाई तालाबों का निर्माण किया गया है जिसमें सरस्वती माता की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। जिसके लिए 20 डंडा अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।