दरभंगाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कमताैल थाने के माधाेपट्टी पेट्राेल पंप के पास शनिवार की रात शराब माफियाओं की ओर से शराब उतारने का विराेध करने पर सेवानिवृत चौकीदार सह पेट्रोल पंप नाइट गार्ड प्रमाेद पासवान की हत्या एवं वहां जब्त टेंपाे से बरामद शराब व बाइक के मामले में अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है। मृतक प्रमोद पासवान की पत्नी कुशा देवी ने सोमवार को कमतौल थाना में अज्ञात शराब तस्करों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं लावारिश हालत में खड़े बिना नंबर की हीरो स्पलेंडर बाइक व 48 कार्टन (428 लीटर) विदेशी शराब से लदा एक नीला रंग का बजाज मैक्सिमा मालवाहक टेंपो मामले में सअनि सुनील कुमार राय ने थाना क्षेत्र के निकासी गांव निवासी राजेश कुमार कामती उर्फ राजा कामती, इसी गांव के आनंद कुमार मिश्रा एवं मालवाहक टेंपो के स्वामी सह चालक व थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी दीपक कुमार ठाकुर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बताते चलें कि बीते शनिवार की रात करीब 2 बजे दरभंगा की ओर से शराब लदा एक मालवाहक टेंपो पेट्रोल पंप से दक्षिण सड़क किनारे रुका। साथ में बिना नंबर की एक हीरो बाइक पर दो युवक भी रुके। उसके बाद टेंपो पर लदी शराब को ठिकाना लगाने का प्रयास किया जा रहा था।