मानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थपुरी कॉलोनी रोड नंबर एक से चोरी का बैटरी खरीदने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक कोतवाली थाना के तुतवाड़ी निवासी स्व. नरेश प्रसाद का बेटा रवि कुमार है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक का सिद्धार्थपुरी कॉलोनी रोड नम्बर एक के मोड़ पर बर्तन दुकान है। बता दें कि मंगलवार देर रात थाना परिसर में जब्त वाहनों से बैटरी चोरी करते तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया था, जिसके निशानदेही पर देर रात छापेमारी हुई थी।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide